Places To Visit in Munnar

मुन्नार में घूमने की जगहें  (Places to Visit in Munnar): मुन्नार  एक ऐसी जग़ह हैं जिसे लोग मानते हैं की ये जगह भगवान का देश  हैं, और एक ऐसा शहर जहाँ मसाला का और चाय को बृहद पैमानें पर उगाया जाता है। यह शहर केरल राज्य में स्थित है और इसे हिल स्टेशन का ख्याति प्राप्त है, क्युकी मुन्नार शहर 1500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित है और यहाँ जो चाय के बागान है वो मन को मोह ही लेता हैं। जब चाय के बागानों के ऊपर से बादल गुजरता हैं तो मानों कहीं स्वर्ग में आ गए, तभी मन में ये एहसास होता है की इसे भगवान का देश क्यों कहतें है।

मुन्नार में लगभग पूरे साल एक जैसा खुशहाल मौसम रहता हैं जिसका तापमान 0°C से 20°C तक रहता है, इस तरह के तापमान रहने के चलते इसे साउथ का हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है। हालांकि ये शहर केरला राज्य में है, जहाँ की जलवायु हमेशा उमस भरा होता है। ऐसा खुशनुमा जलवायु होने के कारन यहाँ हरयाली ज्यादा है खाशकर चाय के बगान के सीढ़ीनुमा खेत जब आप देखेंगे तो कहेंगे वाह क्या बात है हम पहले क्यों नहीं आये यहाँ, जहाँ तक आपकी नज़र जायेगी वहां तक हरयाली ही दिखेंगी और अगर आप मानसून में चलें गए तो बहुत सारी छोटे-बड़े जलप्रपात देख सकते हैं। जब मैं मुन्नार गया था तो सितम्बर के अंत और अक्टूबर के पहला सप्ताह में उस समय मानसून का मौसम लगभग खत्म होने वाला था, इसलिए मैंने बहुत सारे छोटे-बड़े जलप्रपात देखने का आनंद लिया और जब भी मैं होटल के बाहर जाता था घूमने के लिए, तो हर एक से दो घंटे के बीच बारिश आ जाती थी, तो मेरी एक सलाह है जब भी आप मानसून के समय या मानसून के अंत में जाये तो रेनकोट ज़रूर ले जाये। इस लेख में मैं अपना मुन्नार हॉलिडे के सुंदर जगहों के आँखोंदेखा दृश्य की वर्णन करने की हुवहु कोसिस करूंगा और अपना अनुभव शेयर करूंगा  जिससे आपको मुन्नार में घूमने वाला जगह का एक सीक्वेंस से पता चल सके ताकि आप जब जगह का चयन करें तो एक दिशा वाला जितना भी फेमस जगह हैं वो आप आराम से घूम सकें। 

हमलोग बैंगलोर से मुन्नार अपने कार से यात्रा किये और और हमने अपने कार से ही पूरा मुन्नार को देखने का आनंद उठाया, अगर आप मुन्नार जा रहे हैं, और अपना गाड़ी है तो बहुत अच्छा अगर नहीं है तो मेरी सलाह है कैब बुक कर मुन्नार के जगहों को घूमने जाये। जहाँ पर हमसब रुकें थे, उस जगह का नाम 14th Mile, Adimali, Chillithodu, Kerala – 685561 था और एक दिन में हमने वहां से लेकर इको पॉइंट तक जो भी फेमस जग़ह थीं सभी को देखने और एन्जॉय करने की कोशिश की तो आइये बताते है अपना अनुभव मुन्नार भ्रमण का।

पोटास फार्म वर्ल्ड बोटिंग पार्क (Pottas Farm World Boating Park):

places to visit in munnar
Pottas Farm World Boating Park - Munnar

पोटास फार्म वर्ल्ड बोटिंग पार्क (Pottas Farm World Boating Park): ये जग़ह मेरा सबसे पहले गंतव्य था जो के मेरे होटल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर थीं (N.H. 85 (N.H. 16), अगर इस जगह के बारे में बताये तो यह एक मछली पालन करने के लिए झील है और इस जगह के अगल-बगल में कॉफी का बागान है। इस फार्म में आप बांस से बनीं नाव पर बैठ के इस फार्म को एक्स्प्लोर कर सकते है और मछिलियो के बिच थोड़ा समय बिता सकते है।। यह फार्म चारों तरफ़ के हरयाली से घिरा हुआ है इसलिए ये प्रकृति के अनुकूल है और उसी में ये बम्बू बोटिंग जो आपको प्रकृति में रहकर अपना मनोरंजन और एडवेंचर करने का एहशास कराती हैं।

2nd माइल व्यू प्वाइंट और मुन्नार टी गार्डन व्यू प्वाइंट (2nd Mile View Point and Munnar Tea Garden View Point):

places to visit in munnar
2nd Mile View Point - Munnar

2nd Mile व्यू पॉइंट हमारा दूसरा गंतव्य है जो लगभग 8.1 किलोमीटर दूर है मुन्नार शहर से, जब मै सेकंड माइल व्यू पॉइंट पहुँचा तो लगा ये सही जग़ह है कुछ समय बीताने के लिए क्युकी ये व्यू पॉइंट से बहुत ही सुन्दर चाय बागान का नज़ारा दिख रहा था और जब सीढ़ीनुमा चाय के बागान के ऊपर से बादल या धुंध गुजर रहा था मानों पृथ्वी पर जन्नत का एहशास करा रहा है, ये जगह इसलिए कुछ खाश हो जाती है क्युकी ये चारो तरफ से पहाड़ी और हरयाली से घिरा हुआ है जो दिल को सुकून देता है और लगता है की हमरा हॉलिडे यही पर सम्पूर्ण हो गया, खैर अभी और भी व्यू पॉइंट है जहाँ हमे जाना है और वहां के खूबसूरत नज़ारे का आनंद लेना है। यहाँ से थोड़ी ही दूर पैर मुन्नार टी व्यू पॉइंट भी है जिसका नजारा भी बहुत ही खूबसूरत है। 

places to visit in munnar
Munnar Tea Garden View Point

यक़ीन मानिये जितना भी खूबसूरती का वर्णन किया जाये इस जगह को काम है, जब ठंडी ठंडी हवा के साथ धुंध और बादल चाय के बागान से गुजरते हुए दृश्य देख कर मन रोमांचित हो जाता है। 

ब्लॉसम हाइडल पार्क (The Blossom Hydel Park):

places to visit munnar
The Blossom Hydel Park - Munnar

यक़ीन मानिये जितना भी खूबसूरती का वर्णन किया जाये इस जगह को काम है, जब ठंडी ठंडी हवा के साथ धुंध और बादल चाय के बागान से गुजरते हुए दृश्य देख कर मन रोमांचित हो जाता है। इसके बाद हमारा अगला गंतव्य The Blossom Hydel Park लगता तो एक आम पार्क है लेकिन हैं यह पार्क बिभिन्न प्रकार के फूलों के लिए फेमस है, पार्क के अंदर बहुत ही हरयाली है जिससे लगता है की प्रकृति के गोद में आ गए है इस पार्क में जाने के लिए कुछ प्रवेश शुल्क है। इस पार्क में एक मछली घर भी है जो बहुत ही सुन्दर है आप भी इसका आनंद ले सकते है। जब हम इस पार्क को एक्स्प्लोर कर रहे थे तो जम के बारीश होने लगी थी इसलिए इस पार्क को पूरा एक्स्प्लोर नहीं कर पाए थे लेकिन जितना भी हमने देखा वो बहुत ही सुन्दर और मनमोहक था। आप भी इस जगह को अपने घूमने वाला जगह में शामिल कर सकते है। चलिए चलते है अपने अगले गंतव्य Photo View Point की ओर। 

फोटो व्यू पॉइंट (Photo View Point):

places to visit munnar
Himanshu & Kanak on Photo View Point - Munnar

फोटो व्यू पॉइंट (Photo View Point): फोटो व्यू पॉइंट जैसा की नाम से ही लगता है की ये जगह फोटो लेने के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ भी चाय का बागान का व्यू बहुत ही अतुलनीय और सुन्दर है, मैंने तो बहुत ही एन्जॉय किया था इस जगह पर और यहाँ पर कुछ खाने पिने की चीजें उपलब्ध है जिसका आनंद ले सकते है। इस जगह को देखने का कोई प्रवेश शुल्क नहीं है, इस स्थान पर आपको बहुत सारे फोटोग्राफर मिल जायेंगे जो 100 रुपये में फोटो प्रिंट कर के दे देते है। इसके बाद हमारा अगला गंतव्य रिप्पल टी फैक्ट्री को एक्स्प्लोर करने का है तो चलिए चलते है।

रिपल टी फैक्ट्री (Ripple Tea Factory):

places to visit in munnar
Ripple Tea Factory - Munnar

रिप्पल टिया फैक्ट्री (Ripple Tea Factory): जब हमसब मुन्नार में है और ये शहर चाय के लिए प्रसिद्ध है तो चाय बनने से लेकर पैक होने का प्रोसेस तो देखना बनता है तो देर किस बात की ये जगह फोटो व्यू पॉइंट से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। इस फैक्ट्री में जाने के लिए 100 रूपया पर आदमी प्रवेश शुल्क है। जब मै फैक्ट्री के अंदर गया तो सबसे पहले उन्होंने एक टेलीविज़न में एक वीडियो दिखाया और Ripple Tea Factory के बारे में पूरा हिस्ट्री बताया उसके बाद सारे स्टेप को बताया गया और दिखया गया
चाय के पत्तों का की हर स्टेप में क्या होता है इसके साथ। ये सब जानकर मै बहुत ही खुश था और सोच रहा था बताओ यार कितना स्टेप फॉलो कर के चाय का पैकिंग होता है और हमलोग बस पैकेट से निकाल के चाय बना के पी लेते है। फैक्ट्री से बाहर आकर रिप्पल चाय का आनंद लिया जो वहीं पर 10 रुपये कप मिलता है, बस चाय पी के मज़ा आ गया। 

मट्टुपेट्टी बांध (Mattupetty Dam):

places to visit in munnar
Mattupetty Dam - Munnar

मट्टुपेट्टी बांध (Mattupetty Dam): यह जो डैम है मुन्नार से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है और रिप्पल चाय फैक्ट्री से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर स्थित है, यहाँ का स्पीड बोटिंग बहुत ही फेमस है अगर आप भी इच्छा रखते की स्पीड बोट की सवारी करनी है तो यहाँ आपका शौक़ पूरा हो सकता है, स्पीड बोट पर बैठ कर जब झील के अंदर चक्कर लगता है तो मानों दिन ही बन जाता है बहुत ही खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का साथ बोटिंग करने का मजा ही कुछ और है। मै तो इस जगह में आके मानो खो ही गया, एक अद्भुत दृश्य के साथ ये पल ही मेरे याद में कैद हो गया।

इको पॉइंट (Echo Point):

places to visit in munnar
Kanak at Echo Point - Munnar

इको पॉइंट (Echo Point): ये जगह मट्टुपेट्टी बांध से कुछ ही दूरी पर है और ये अपने नाम के अनुसार इको voice के लिए फेमस है, अगर यहाँ जोर से चिल्लाया जाये तो चिल्लाने की आवाज इको में सुनाई देता है ये भी बहुत ही सुन्दर जगह है।

लक्कम जलप्रपात (Lakkam Water Falls):

places to visit in munnar
Lakkam Waterfalls - Munnar

लक्कम जलप्रपात (Lakkam Waterfalls): यह जलप्रपात मुन्नार से लगभग 31 किलोमीटर दूर स्थित है और जो झरना है Eravikulam की धारा से निकलता है यह झरना चारो तरफ शांत वातावरण है इसलिए यहाँ कुछ समय बिता सकते है और वही पर कुछ खाने के लिए भी मिल जायेगा।

एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान (Eravikulam National Park):

places to visit in munnar
Eravikulam National Park - Munnar

एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान (Eravikulam National Park): यह पार्क मुन्नार का गर्व माना जाता है, वो इसलिए की यहाँ एक दुर्लभ प्रजाति नीलगिरि तहर (Nilgiri Tahr) पाया जाता है जो इस पार्क के सबसे ऊँचे चोटी पर जो की लगभग 2700-2800 मीटर के ऊंचाई पर है। इस पार्क में जाने के लिए प्रवेश शुल्क देना पड़ता है जिसमे बस की भी टिकट Added रहता है। हमसब 2 अक्टूबर को गए थे इसलिए 25 रुपये की डिस्काउंट मिला था। अगर आप अपनी गाड़ी से गए है तो इस पार्क के निचे ने गाड़ी पार्क करनी पड़ेगी और वो लोग बस के माध्यम से पहाड़ के चोटी तक ले जायेंगे। रास्ते में एक बहुत ही ऊँचा वॉटरफॉल मिलेगा जो बहुत सुन्दर दिखता है। बस सबसे ऊपर तो नहीं जाती अगर आप walk कर के जा सकते है तो कुछ ही दूरी पैर लगभग 500-800 मीटर की दूरी तय करने के बाद आप पार्क के शीर्ष पर होंगे। थोड़ी दूर और चलने के बाद चोटी के अंत में आप नीलगिरि तहर (Nilgiri Tahr) या जंगली बकरी को देख पाएंगे, इस जानवर को आप दूर से ही देख सकते है, इसे छूने की इजाजत नहीं है। इस जगह की एक खाश विशेस्ता है यहाँ एक दुर्लभ पुष्प खिलता है जो 12 साल में एक बार ही खिलता है जिसका नाम नीलकुरिंजी फूल है जो लास्ट टाइम 2018 में खिला था अब ये 2030 में ख़िलेगा, इस फूल का रंग नीला होता है। मै तो यहीं कहूंगा ये जो पार्क है आश्चर्ज करने वाली चीजों से घिरा हुआ है जो सभी को अपनी और आकृषित करता है।

सारांश/निष्कर्ष (Summary):

मुन्नार शहर बहुत ही सुन्दर शहर है जो की केरला राज्य में स्थित है जिसे भगवान का देश के नाम से भी जाना जाता है, यहाँ इतना हरयाली और चाय के बागान की सुंदरता को देखते हुए मै तो कहूंगा सभी को मुन्नार एक बार तो जरूर ही घूमना चाहिये।

मुन्नार का video देखने के लिए आप मेरे इंस्टाग्राम पेज पर जा सकते हैं: https://www.instagram.com/reel/C4kZLH_OmKR/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

FQA:

Answer: मुन्नार की वास्तविक सुंदरता को देखने के लिए कम से कम 2-3 दिन चाहिये।

Answer: मुन्नार घूमने का सबसे अच्छा समय शरद ऋतु में सितम्बर से नवम्बर तक और शीत ऋतु में दिसम्बर से मार्च तक है।

Leave a comment

मुन्नार में घूमने लायक जगहें पटना में प्रसिद्ध जग़ह बैंगलोर के नजदीक घूमने वाला जग़ह : नंदी हिल्स